पुरुषों के रोग व सेक्स संबंधी समस्याएं

पुरुषों के रोग व सेक्स संबंधी समस्याएं शीघ्रपतन के घरेलू नुस्खे 1। मुलहठी चुर्ण - 100 ग्राम, देशी घी -200 ग्राम, शहद -100 ग्राम, बंग भस्म -20 ग्राम मिलाकर एक एक चम्मच सुबह शाम लें। 2। सफ़ेदी मूसली -100 ग्राम, तालमखाना -200 ग्राम, गोखूरू 300 ग्राम, मिश्री -600 ग्राम मिलाकर एक एक चम्मच सुबह शाम लें। नपुसंकता के लिए घरेलू उपाय तिल के तेल में दो ग्राम. आक का तेल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करें बताशे में तीन बूंद आक का तेल डालकर एक माह तक सेवन करें सौ.ग्राम गाजर के हलुआ में धो बूंद आक का दूध मिलाकर खायें सौ.ग्राम,मूली के बीज पीस लें इसमें से 5-5ग्राम चूर्ण रोज दही के साथ चाटें सौ.ग्राम.लहसुन घी में भून कर पीस लें,इसमें से दोचुटकी चूर्ण रोज दही या मटठे के साथलें पीपल पर लगने वाला फल छाया में सुखा कर पीस लें, इस चूर्ण को एक चौथाई चम्मच(.250ग्र) दूध में डालकर पियें. चिलगोजे जो सूखा मेवा होता है इसे कम से कम दो माह तक रोज खायें इसमें मर्दाना ताकत होती है।उसे लंबे समय.तक खाने से कोई नुकसान नहीं है अदरक का रस यौनशक्ति बढाताहै, इसे एक .चम्मच शहद के साथ रोज लें कोई न...