बवासीर खत्म करने के उपाय

जड़ से बवासीर खत्म करने के उपाय- बवासीर/अर्श /पाइल्स /मूलव्याधि - आधुनिक युग की जीवनशैली में सब लोग शारीरिक काम कम करते है और मानसिक काम अधिक होता है। - लगातार अधिक देर तक बैठे रहना भी बीमारियो को जन्म देता है , जिसमे से बवासीर एक ऐसा ही रोग है। - इसके अलावा अनियमित खान-पान और कब्ज की वजह से भी बवासीर हो सकती है। इस बीमारी को अर्श, पाइलस या मूलव्याधि के नाम से भी जाना जाता है। - इस रोग में गुदा की भीतरी दीवार में मौजूद खून की नसें सूजने के कारण तनकर फूल जाती हैं। इससे उनमें कमजोरी आ जाती है और मल त्याग के वक्त जोर लगाने से या कड़े मल के रगड़ खाने से खून की नसों में दरार पड़ जाती हैं और उसमें से खून बहने लगता है। - यह रोग कई लोगो में अनुवांशिक कारणों की वजह से भी पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंच जाता है। यह बीमारी आधुनिक युग की ऐसी व्याधि है,जो गलत आदतो की वजह से जन्म लेती है। - इस बीमारी में गुदा द्वार पर मस्से हो जाते है। मलत्याग के समय इन मस्सो में असहनीय पीड़ा होती है। यह बहुत अधिक पीड़ादा...